13 से 16 सितम्बर तक सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज पाली मार्ग, अतरौली, अलीगढ़ में प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे विद्यालय की 20 बालिकाओं ने बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग में प्रतिभागिता की। जिसमें से तरुण वर्ग की छात्रा शिप्रा ने गोला फेंक एवं भाला फेंक ने स्वर्ण पदक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया !
इसी वर्ग में अन्य छात्राओं ने 2 रजत पदक एवं 2 कास्यं पदक प्राप्त किये किशोर वर्ग में छात्रा नेहा ने 1500 मीटर दौड़ मे द्वितीय स्थान प्राप्त करके रजत पदक प्राप्त किया एवं अन्य 5 छात्राओँ ने भी रजत पदक प्राप्त किये बाल वर्ग में गोला फेंक प्रतियोगिता में छात्रा पूर्वी ने रजत पदक एवं दीपिका ने 4x100 रिले में स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं ऊँची कूद प्रतियोगिता में 3 कास्यं पदक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. नीता सिंह जी तथा विद्यालय के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं प्रबन्धक बांके बिहारी शर्मा ने छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि छात्राएँ आगे भी इसी प्रकार मेहनत करके
विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन करती रहें।
प्रधानाचार्य ने छात्राओं के प्रदर्शन के लिए खेल आचार्या रिंकी जी सहित समस्त खेल आचार्याओं को भी बधाई दी।