जागरण टुडे, मथुरा ।
जिला उद्यान अधिकारी मनोज कुमार ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत अगरयाला विकास खण्ड चौमुहॉ जनपद में हाईटेक नर्सरी का संचालन प्रारम्भ हो गया है तथा उच्च गुणवत्तायुक्त सब्जियों की पौध उपलब्ध है। उद्यान विभाग द्वारा मनरेगा कन्र्वेजेन्स से ग्राम पंचायत अगरयाला, विकास खण्ड चौमुहाँ में हाईटेक नर्सरी की स्थापना की गयी है। हाईटेक नर्सरी में उच्च गुणवत्तायुक्त, स्वस्थ एवं रोग रहित सब्जियो की पौध तैयार की जा रही है। हाईटेक नर्सरी में कोकोपिट, वर्मीकुलाईट तथा परलाईट के मिश्रण में पौध तैयार की जाती है। वर्तमान में हाईटेक पौधशाला में निम्नलिखि सब्जियों की पौध तैयार हो रही है-
1. टमाटर - प्रजाति अभिलाष (सेमिनिस), NS-5013 (नामधारी)।
2. बैंगन नवकिरन (सनग्रो)। -
3. फूलगोभी NS-1118 (नामधारी), सरिता (नोवलसीड)।
4. पत्तागोभी स्मिता (NONGWOO SEED) | -
5. शिमला मिर्च - इन्टूडर (सिंजेन्टा)।
6. पपीता रेडलेडी (KNOWN-YOU SEED) |
किसान भाई जो विपरीत मौसम के कारण खेत में पौध तैयार नही कर पा रहे है अथवा अगैती खेती की सब्जी करना चाहते है, वह हाईटेक पौधशाला से पौध क्रय कर सकते है। सब्जियों की पौध रू0 2-/ प्रति पौध विक्रय की जायेगी। किसान भाई अपना बीज ले जाकर भी पौधशाला में अपनी पौध तैयार करा सकते है, जिस पर रू0 1-/ प्रति पौध भुगतान करना होगा। किसान भाईयो के लिये हाईटेक पौधशाला अगेती सब्जियों की खेती कर अपनी आय में वृद्धि करने में सहायक सिद्ध होगी। पौध तैयार कराने अथवा क्रय करने हेतु किसान भाई हाईटेक पौधशाला अगरयाला पर अथवा कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, जवाहरबाग मथुरा में सम्पर्क कर सकते है।