जागरण टुडे अर्पन उपाध्याय कासगंज
शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ पावन पर्व का शुभारंभ हुआ। माता मंदिर विद्युत झालरों से जगमगा उठे। शंख-घंटों की गूंज और भजनों की मधुर ध्वनि ने भक्तिमय वातावरण बना दिया। घर-घर और मंदिरों में श्रद्धालुओं ने व्रत-उपवास रखकर मां से आशीर्वाद मांगा।
---
चामुंडा मंदिर पर उमड़ा जनसैलाब
पहले दिन सर्वाधिक भीड़ तरौरा स्थित प्रसिद्ध मां चामुंडा मंदिर पर रही। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक, हवन व आहुति देकर मनौतियां मांगीं। सुबह से ही महिलाएं और युवतियां पूजा की थालियों के साथ मंदिर पहुंचीं। दिनभर मंदिरों में शंखनाद और भजनों की गूंज बनी रही।
---
दंडौती लगाकर पहुंचे श्रद्धालु
कई भक्त नंगे पैर और दंडौती लगाते हुए माता के दरबार पहुंचे। भक्त देवांशु ने बताया कि उसने मनौती मानी थी कि नवरात्र पर दंडौती कर दर्शन करेगा, जो मां की कृपा से पूर्ण हुआ।
---
प्रसाद व श्रृंगार सामग्री की खरीदारी
चामुंडा मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने माता को अर्पित करने के लिए मिठाई, नारियल, गोले, चुनरी और श्रृंगार सामग्री की जमकर खरीदारी की।
---
कस्बों और गांवों में भी पूजा-अर्चना
नवरात्र के प्रथम दिन अमांपुर, सहावर, गंजडुंडवारा, सिढ़पुरा, पटियाली, भोगपुर, नदरई, बिलराम समेत अन्य कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी माता के मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ रही। सोरों का बटुकनाथ मंदिर, भोगपुर की काली माता, सहावर का गमा देवी मंदिर और पटियाली का पाटलावती माता मंदिर मुख्य आकर्षण रहे।
---
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
चामुंडा मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त की। सीओ सिटी आंचल चौहान ने चामुंडा मंदिर पर सुरक्षा की कमान संभाली। महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहीं और मुख्य द्वार से लेकर गर्भगृह तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
---