Friday, January 30, 2026

Mathura News: निःशुल्क नेत्र शिविर में 201 रोगियों की जांच, 65 की हुई शल्य चिकित्सा

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: September 21, 2025

Mathura News:  निःशुल्क नेत्र शिविर में 201 रोगियों की जांच, 65 की हुई शल्य चिकित्सा

जागरण टुडे,  मथुरा

स्व. मेघ अग्रवाल की पुण्य स्मृति में, संयोजक श्री महेश अग्रवाल (राजस्थान ज्वैलर्स) के सौजन्य से कल्याणं करोति मथुरा द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन समारोह रविवार को श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान, गोवर्धन रोड, मथुरा में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र अग्रवाल "सिक्का" ने कहा कि ऐसे शिविर समाजहित में अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने बताया कि श्री महेश अग्रवाल द्वारा कल्याणं करोति के माध्यम से कई वर्षों से नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसने हजारों नेत्र रोगियों को ज्योति प्रदान कर समाज में सेवा और सहयोग की मिसाल कायम की है।

संस्था की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस शिविर में दूर-दराज से आए कुल 201 रोगियों का पंजीकरण एवं परीक्षण किया गया, जिनमें से 65 नेत्र रोगियों की शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ टीम द्वारा की गई। शिविर में सभी रोगियों को दवा, चश्मा, भोजन और बिस्तर की व्यवस्था निःशुल्क कराई गई।

कल्याणं करोति पिछले चार दशकों से नेत्र स्वास्थ्य, दिव्यांगजन सेवा और समाज के वंचित वर्गों की भलाई के लिए निरंतर कार्यरत है। जचौदा, गोवर्धन रोड स्थित कल्याणं करोति नेत्र संस्थान पर अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से मोतियाबिंद, रेटिना, ग्लूकोमा, कॉर्निया सहित विभिन्न नेत्र रोगों का उच्चस्तरीय उपचार किया जाता है। संस्थान में प्रतिवर्ष हजारों गरीब और असहाय रोगियों का निःशुल्क अथवा न्यूनतम शुल्क पर उपचार किया जाता है।

संस्था ने समाज से अपील की है कि अधिक से अधिक नेत्र रोगी संस्थान पहुंचकर समय पर अपनी जांच व उपचार कराएँ, ताकि अंधत्व को रोका जा सके और हर व्यक्ति स्वस्थ दृष्टि का आनंद ले सके। कार्यक्रम का संचालन राजीव मिश्रा ने किया। इस अवसर पर महेश चंद्र सर्राफ, अशोक बंसल (अध्यक्ष), योगेश कुमार कागजी (उपाध्यक्ष), धीरज गोयल (संगठन मंत्री), अतुल अग्रवाल (ऑडिटर, प्रचार मंत्री), प्रदीप अग्रवाल और जगत बहादुर सहित अनेक विशिष्टजन मौजूद रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.