विकास श्रीवास्तव
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशन में आगामी 05 अक्टूबर को डायट ऑडिटोरियम हॉल, बदायूं में "विशाल योग एवं कार्यकर्ता सम्मेलन" का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। आयोजन से पूर्व एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन डायट परिसर में किया गया, जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री ने कहा कि यह सम्मेलन अपने आप में एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक आयोजन होगा। इसमें बदायूं सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 10 से अधिक जनपदों — सम्भल, मुरादाबाद, अलीगढ़, कासगंज, एटा, पीलीभीत, बरेली, शाहजहाँपुर और रामपुर — से पतंजलि से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भाग लेंगे।
शास्त्री ने बताया कि सम्मेलन में स्वामी रामदेव जी के परम शिष्य राकेश भाई हरिद्वार से पधारेंगे और स्वामी रामदेव जी स्वयं लाइव माध्यम से सम्मेलन से जुड़कर आशीर्वाद देंगे।
राज्य प्रभारी दयाशंकर आर्य ने कहा कि कार्यक्रम को व्यवस्थित और सफल बनाने के लिए कई समर्पित समितियों का गठन किया जाएगा, जिनमें प्रचार समिति, भोजन व्यवस्था समिति, मंच सज्जा समिति, दान संग्रह समिति, अतिथि स्वागत समिति आदि शामिल हैं।
विपिन आर्य ने बताया कि कार्यक्रम में योग से जुड़े सभी साधक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं आमंत्रित हैं। हर योग केंद्र से प्रतिभागियों को सम्मेलन में बुलाया जाएगा। प्रांतीय संगठन मंत्री कुलदीप आर्य ने बताया कि प्रत्येक जनपद से एक बस और बदायूं की प्रत्येक तहसील से भी एक-एक बस कार्यकर्ताओं को लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी।
योग गुरु गिरधारी सिंह राठौर ने इसे बदायूं के लिए गौरव का विषय बताया कि इस कार्यक्रम की मेजबानी का अवसर मिला है। पतंजलि परिवार बदायूं इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य कर रहा है।
बैठक में वीरपाल सिंह, उपदेश सिंह एडवोकेट, डॉक्टर जुगल किशोर, बृजेश कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, अवधेश सिंह, महेंद्रपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार, मदनलाल पाल, ओमेन्द्र आर्य, जनवेद चौधरी समेत कई अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।