विकास श्रीवास्तव
थाना मूसाझाग के एक गावों निवासी युवक ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री के लापता होने पर गंभीर आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मामले को लेकर परिवार गहरे सदमे में है और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 सितंबर 2025 को युवती अचानक घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर रिश्तेदारी और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद, 16 सितंबर को पीड़िता की मां द्वारा थाना मूसाझाग में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
पिता ने अब स्पष्ट आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहलाकर अपने साथ भगा ले गया है। उन्होंने थाने में दी तहरीर में अपील की है कि पुलिस उस अज्ञात आरोपी की पहचान कर, तत्काल गिरफ़्तारी और बेटी की बरामदगी सुनिश्चित करे।
उन्होंने यह भी कहा कि बेटी बालिग होने के बावजूद भी उसे किसी बहकावे में फंसाकर ले जाना, सीधे तौर पर मानसिक शोषण और अपहरण की श्रेणी में आता है, जिसकी सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।
परिजनों ने आशंका जताई है कि युवती किसी साजिश का शिकार हो सकती है और उसे खतरा भी हो सकता है। ऐसे में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई और मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स आदि की जांच आवश्यक है।