जागरण टुडे बरेली
बरेली। आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने शुक्रवार को दरगाह आला हजरत स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुस्लिम बहन-बेटियों के धर्म परिवर्तन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मुसलमान सड़क से लेकर संसद तक सुरक्षित नहीं है। अगर मुसलमान सड़कों पर आ गया तो देश के क्या हालात बनेंगे, इसका जिम्मेदार कौन होगा।
पत्रकार वार्ता में तौकीर रजा ने कहा कि हिंदूवादी संगठन और कथित हिंदूवादी नेता मुस्लिम मुस्लिम बहन बेटियों पर लंबे वक्त से कमेंट्स करते रहे हैं। संसद के अंदर मुसलमान को खुले आम गालियां दी जाती हैं। पैगम्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखियां की जा रही है, दुनिया का मुसलमान सब कुछ सहन कर सकता है, लेकिन रसूल आजम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकता।
रसूल आजम के लिए आई लव मोहम्मद कहने पर जुर्म बना दिया गया है इस पर मुकदमे लिखा जा रहे हैं। धर्म परिवर्तन के नाम पर एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। हद हो चुकी है, हम अपने देश को नेपाल बांग्लादेश श्रीलंका नहीं बनने देना चाहते, क्योंकि हम अपने मुल्क से मोहब्बत करते हैं। तीनों देश में जितने मुसलमान की आबादी है, उससे कहीं ज्यादा मुसलमान हिंदुस्तान में रहते हैं। अगर यह मुसलमान सड़कों पर आ गया तो मुल्क में क्या हालात बनेंगे और इसका जिम्मेदार कौन होगा, इसलिए हमें सड़कों पर आने को मजबूर ना किया जाए।
मौलाना ने कहा कि जिन लोगों ने रसूल आजम की शान में गुस्ताखियां की है ऐसे लोगों पर अगर एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम सड़कों पर आने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी केंद्र और प्रदेश सरकार की होगी। इस मौके पर मुनीर इदरीसी, डा. नफीस खान, जिलाध्यक्ष शमशाद मौजूद रहे।