जागरण टुडे बरेली
पीलीभीत बाईपास रोड स्थित बेशकीमती प्लाट पर कब्जा करने को लेकर दिनदहाड़े 100 राउंड फायरिंग करने के आरोपी आदित्य उपाध्याय उर्फ चुन्नू ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और क्षत्रिय समाज के लोगों को लेकर अभद्र टिप्पणी की। कुछ लोगों ने विरोध किया तो उनको जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैंट थाना क्षेत्र निवासी सर्वेश्वर सिंह ने बताया कि आदित्य उपाध्याय उर्फ चुन्नू पंडित ने सोशल मीडिया पर 16 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ समेत प्रदेश के क्षत्रिय समाज को लेकर अभद्र और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। इससे क्षत्रिय समाज के सम्मान को ठेस पहुंची है। यह कृत्य सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। समाज के कुछ संभ्रांत लोगों ने समझाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आदित्य की विवादित टिप्पणी से समाज में रोष है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिछले दिनों प्लाट पर जेसीबी लेकर कब्जा करने के दौरान दो पक्षों में दिनदहाड़े 100 राउंड से अधिक गोलियां चलाई गई थीं। मामला प्रदेश स्तर तक गूंजा था। इस पर शासन ने संज्ञान लेते हुए तत्कालीन एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान का तबादला कर दिया था। साथ ही एसएसपी ने तत्कालीन इंस्पेक्टर इज्जतनगर जय शंकर सिंह, हल्का इंचार्ज दरोगा राजीव प्रकाश, सिपाही सनी कुमार, विनोद, राजकुमार व अजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया था। इस मामले में आदित्य उपाध्याय भी मुख्य आरोपी रहा है।