जागरण टुडे बरेली
जनपद में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को सितम्बर माह के लिए निःशुल्क राशन वितरण 10 सितम्बर से 25 सितम्बर 2025 तक किया जाएगा।
अन्त्योदय कार्ड पर 14 किलोग्राम गेहूँ व 21 किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल (कुल 35 किग्रा) निःशुल्क तथा जुलाई-सितम्बर त्रैमासिक अवधि के लिए 3 किलोग्राम चीनी 18 रुपये प्रति किग्रा की दर से उपलब्ध होगी। चीनी पर पोर्टेबिलिटी की सुविधा लागू नहीं होगी।
पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 2 किलोग्राम गेहूँ और 3 किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल निःशुल्क दिया जाएगा। इनके लिए पोर्टेबिलिटी की सुविधा रहेगी।
निःशुल्क वितरण की अंतिम तिथि 25 सितम्बर होगी। इस दिन आधार प्रमाणीकरण न हो पाने पर उपभोक्ता मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन से राशन प्राप्त कर सकेंगे। वितरण सुबह 8 से 12 बजे तथा दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी बरेली ने अपील की है कि सभी राशन कार्डधारक नियत अवधि में अपनी आवश्यक वस्तुएँ प्राप्त कर लें, ताकि वितरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो।