जागरण टुडे बरेली
बहेड़ी। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बहेड़ी शाखा ने ग्राहकों के लिए कार लोन को और भी आसान बना दिया है। शाखा प्रबंधक श्री विनीत कुमार एवं फील्ड ऑफिसर श्री शिवम वैश्य ने बताया कि अब कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस बिल्कुल शून्य (0) होगी।
सरकारी कर्मियों व बिजनेसमेन ग्राहकों के लिए आसान दस्तावेज़ी प्रक्रिया, ब्याज दर मात्र 8.95% से शुरू
सरकारी कर्मचारी और बिजनेसमेन ग्राहकों के लिए अलग-अलग दस्तावेज़ी प्रक्रिया रखी गई है, ताकि लोन प्रक्रिया सरल और तेज हो सके। ब्याज दर मात्र 8.95% वार्षिक से शुरू होगी। ग्राहक अधिक जानकारी और आवेदन हेतु सीधे एसबीआई बहेड़ी शाखा, नगर पालिका परिसर, जिला बरेली से संपर्क कर सकते हैं।