जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। आरोपी तस्कर के पास से पुलिस ने 175 ग्राम स्मैक बरामद की है।
बरेली के मीरगंज कोतवाली के एसआई राम नरेश सिंह विगत 18 सितम्बर को पुलिस टीम के साथ शांति व्यवस्था व चैकिंग, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन हेतु क्षेत्र में निकले थे कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मीरगंज से सिरौली जाने वाले मार्ग पर नंदगांव चौराहे से पहले छोटे लाल के बाग के पास से एक आरोपी तस्कर शोएव पुत्र असगर अली को हिरासत में लिया। जोकि मीरगंज कस्बा के मोहल्ला ललितपुरी का रहने वाला बताया गया। आरोपी तस्कर के पास से पुलिस को जामा तलाशी में 175 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धारा में मुकददमा पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेज दिया।
मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह के मुताबिक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नंदगांव चौराहे के समीप एक बाग के पास से एक मादक पदार्थ तस्कर को हिरासत में लिया था। जिसने अपना नाम व पता शोएब पुत्र असगर अली निवासी मोहल्ला ललितपुरी कस्बा मीरगंज जनपद बरेली का रहने वाला बताया। आरोपी के पास से 175 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसके खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकददमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।