जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता तब हाथ लगी जब पुलिस टीम शांति सुरक्षा एवं बांछित अपराधियों की तलाश में निकली हुई थी। और हाइवे के अंण्डरपास से दो शातिर अभियुक्तों को दबोच लिया। जिनके पास से दो अबैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए। दोनों ही अभियुक्तों को आर्म्स एक्ट की धारा में निरूद्ध करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।
बरेली के मीरगंज कोतवाली के प्रभारी प्रयागराज सिंह के मुताबिक 19 सितम्बर को मीरगंज पुलिस चौकी प्रभारी पंकज कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अनुज मलिक, कांस्टेबल अंकुर कुमार व कांस्टेबल बंटी पचहरा टीम शांति व्यवस्था, संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चैकिंग में जुटे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मीरगंज अण्डरपास पर पुलिस टीम ने अबैध हथियारों के साथ दो शातिरों को दबोच लिया गया। जिनके पास से जामा तलाशी दौरान एक 315 व एक 12 बोर तमंचे और एक -एक कारतूस बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गये दोनों ही आरोपियों ने अपने नाम व वता क्रमशः मनोज पुत्र राम प्रकाश व दूसरे ने अरूण पुत्र रामऔतार निवासीगण ग्राम आनन्दपुर, थाना शाही जनपद बरेली का रहने वाला बताया। दोनों ही अभियुक्तों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा में मुकददमा दर्ज कर लिया गया। और जेल भेज दिया गया।