जनपद बरेली के थाना बरादरी क्षेत्र के पुराना शहर में निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी के समापन पर तेज आवाज में डीजे बजाकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी। आरोप है कि रात करीब साढ़े 10 बजे अन्जुमन लश्करे अब्बास के लोग तेज आवाज में डीजे बजाते हुए निकले, जबकि प्रशासन से ली गई अनुमति की शर्तों के मुताबिक जुलूस में डीजे का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित था। इस मामले में पुलिस ने जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलने के 12 दिन बाद अन्जुमन लश्करे अब्बास के अध्यक्ष समेत 54 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
आयोजन समिति अन्जुमन इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सचिव मोहम्मद अंजुम ने आरोप लगाया कि तेज आवाज और शोरगुल से आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घबराकर घरों से बाहर निकलकर भागने लगे। समिति के पदाधिकारियों ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो आरोपी झगड़े पर उतारू हो गए, जिससे विवाद हो गया।
आरोप है कि लश्करे अब्बास के अध्यक्ष फैसल, कैफ अली सावरी, फैजान, मुशाहिद गद्दी समेत करीब 50 लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर आ धमके। उन्होंने मंच तोड़ने की धमकी दी और संचालन समिति के पदाधिकारियों और वालंटियर्स से गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और मारपीट की। इसी दौरान मोहम्मद शोएब ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने उनका मोबाइल छीनकर फेंक दिया, जो अब तक बरामद नहीं मिला है।
समिति सचिव मोहम्मद अंजुम ने बताया कि उपद्रवी लगातार धमकियां दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में चार नामजद समेत 54 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।