आरोपी के घर से 465 ग्राम स्मैक और लाखों की नगदी समेत पीली व सफेद धातू के जेवरात समेत लाखों का कैश किया बरामद
दिल्ली नारकोटिक्स और पुलिस टीम के संयुक्त दबिश के दौरान बरेली के मीरगंज इलाके के गांव से बांछित मादक पदार्थ तस्कर को दबोच लिया गया। आरोपी के घर से टीम ने 465 ग्राम स्मैक और पीली व सफेद धातू के जेवरात समेत लाखों की नगदी भी बरामद की। आरोपी को हिरासत में लिए जाने के बाद नारकोटिक्स टीम दिल्ली रबाना हो गई। जहां आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
मामला बरेली जनपद के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गुगई से संबंधित है। मीरगंज कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विगत कुछ दिनों पूर्व दिल्ली पुलिस ने गांव गुगई निवासी अमान पुत्र जैनुल अली को पकड़ा मादक पदार्थ के साथ हिरासत में लिया था। जिसके मामले में दिल्ली में एनडीपीएस की धारा में मुकददमा दर्ज किया गया। जिसमें मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गुगई निवासी उवैश उर्फ गुल्लू और अरशद बांछित थे। इन्हीं दोनों बांछित आरोपी तस्करों को पकड़ने हेतु गुरूवार को सुबह के समय दिल्ली के चाणक्यपुरी की क्राइम ब्रांच टीम मीरगंज पहुंची थी। और कोतवाली पुलिस को साथ लेकर गांव गुगई में दविश दी। पुलिस टीम को देख आरोपी उबैश ने कूद कर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा।
हिरासत में लिए गये आरोपी के घर से टीम ने 465 ग्राम स्मैक और पीली व सफेद धातू के जेवरात समेत लाखों का कैश भी बरामद किया । उसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम आरोपी उवैश उर्फ गुल्लू को हिरासत में लेकर दिल्ली रबाना हो गयी। जहां आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही कि जायेगी।
मीरगंज कोतवाली के एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम एनडीपीएस के बांछित आरोपी की तलाश में मीरगंज पहुंची थी। और कोतवाली पुलिस के साथ टीम ने गांव गुगई में दबिश देकर एक एनडीपीएस के बांछित आरोपी उवैश को हिरासत में ले लिया। जिसके घरा से तलाशी में 485 ग्राम स्मैक व लाखों रूपये नगदी और पीली व सफेद धातू के जेवरात बरामद किए। उसके उपरांत टीम आरोपी को लेकर दिल्ली रवाना हो गयी।