विकास श्रीवास्तव
देश में "एक राष्ट्र, एक चुनाव" को लेकर जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत आज बदायूं के दास कॉलेज एवं उझानी के अयोध्या प्रसाद मेमोरियल डिग्री कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ. जीवन मुख्य वक्ता रहे, जबकि डॉ. संतोष कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विक्रांत उपाध्याय थे।
कार्यक्रम में वन नेशन वन इलेक्शन के जिला संयोजक योगेश शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएं, तो इससे न केवल चुनावी खर्च में भारी कमी आएगी, बल्कि देश की शिक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और विकास योजनाओं में गति प्राप्त होगी।
योगेश शर्मा ने युवाओं से अपील की कि वे इस विषय में सकारात्मक भूमिका निभाएं और देशहित में इस अभियान को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि "जनता का पैसा चुनाव पर नहीं, विकास पर खर्च होना चाहिए।"
एपीएम डिग्री कॉलेज, उझानी में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक भारत लाल जी ने कहा कि "एक साथ चुनाव होने से देश 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ सकता है। इससे सरकारी संसाधनों का बेहतर उपयोग और नीतियों में स्थिरता सुनिश्चित की जा सकती है।"
कार्यक्रम में चल सके अजय शर्मा, शैलेंद्र कुमार सिंह समेत अनेक प्रबुद्धजन, शिक्षाविद्, छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। वक्ताओं ने एकमत होकर कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव सिर्फ राजनीतिक सुधार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है।