जागरण टुडे बरेली
बहेड़ी मे दिल्ली होजरी नामक की दुकान पर प्यूमा कम्पनी की टीम ने छापेमारी की। दुकान से कंम्पनी के नकली लोगों वाले 480 जैकेट और एक हाफ पैट बरामद कि प्यूमा कंम्पनी के प्रतिनिधि नरेश कुमार ने अपनी टीम के साथ बहेड़ी कोतवाली मे शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दुकान मालिक इजराइल अहमद पर नकली प्यूमा के कपडे बेचकर कंम्पनी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। छापेमारी मे कंम्पनी की टीम के साथ जुनैद नफीस अहमद मोहम्मद आमान चमन सिद्दीकी रुशील पाठक और रजनीश पाठक शामिल थे। बरामद सामग्री को सील कर नमूना तैयार किया गया है। पुलिस ने दुकान मालिक इजराइल अहमद (पिता इस्माइल अहमद निवासी मोहल्ला शेरनगर) के खिलाफ कांपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है