जागरण टुडे बरेली
बहेड़ी एक गांव में मस्जिद के इमाम पर युवती के साथ एक साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता के पिता ने इमाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने इमाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इमाम उसके आपत्ति जनक फोटो लेकर इंटरनेट पर वायरल करने की भी धमकी देकर यह हरकत कर रहा था।
थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के पिता का कहना है कि उसकी पुत्री गांव की ही एक मस्जिद में सफाई करने जाती थी।
इमाम पिछले एक साल से उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म कर रहा था। उसने उसकी पुत्री के आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे। वह इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर एक साल से उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म कर रहा था। उसकी करतूत से जब उसकी पुत्री गर्भवती हो गई तब उसने सारी बात घर वालों को बताई पुलिस ने युवती के पिता की तरफ से इमाम मौलाना इरशाद निवासी ग्राम एरो थाना खजुरिया जिला रामपुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
तहसील के एक गांव की युवती गांव की मस्जिद पर रोजाना सफाई करने जाती थी। वहीं रहने वाले मस्जिद के मौलाना उसके साथ 1 साल से दुष्कर्म करता रहा और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। जब पीड़िता गर्भवती हुई तो परिजनों को उसकी जानकारी हुई। युवती के पिता अपने आरोपों के खिलाफ मुकदमा दर्जकराया है।
नहींम अहमद निवासी ग्राम रजपुरा ने पुलिस को बताया की मौलाना इरशाद निवासी ग्राम एरो थाना खजुरिया जनपद रामपुर उसकी 24 वर्षी पुत्री मस्जिद के मौलाना इरशाद के रहने वाले कमरे की साफ सफाई के लिए आती जाती थी,
जिसमें लगभग एक वर्ष पहले मौलाना इरशाद ने मेरी लड़की के साथ कमरे में साफ सफाई करते समय उसकी इच्छा के विरुद्ध बलात्कार किया और उसके बिना कपड़ों के फोटो अपने मोबाइल में खींच लिए तथा इस बात को किसी को बताने पर फोटो नेट पर डालने की धमकी देते हुए कमरे में बुलाकर पिछले एक वर्ष से बलात्कार करता आ रहा है।जब वो गर्भवती हो जाने के कारण उसने यह बात परिवार के लोगों को बताइ सुबह थाने पहुंचे पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने राजपुरा तिहारी के पास से आरोपी इमाम को गिरफ्तार कर लिया है।