विकास श्रीवास्तव
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत कथरा खगेई बूथ पर माता रानी मंदिर (ग्राम देवता स्थल) पर भव्य साफ-सफाई अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम शक्ति केंद्र संयोजक विकास श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया। इस अभियान का उद्देश्य केवल मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाना नहीं था, बल्कि यह दिखाना भी था कि ‘सेवा ही संगठन’ की भावना से प्रेरित होकर आमजन तक सकारात्मक बदलाव कैसे पहुंचाया जा सकता है।
बूथ अध्यक्ष यादराम शाक्य ने कहा कि सेवा पखवाड़ा जैसे आयोजन देश को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इसी तरह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते रहें।
इस मौके पर राजपाल कोठेदार, दीपक पाल, राजीव प्रजापति, होराम यादव, शिवराज यादव, रामवीर मौर्य, वीरेश मौर्य, देवेंद्र प्रजापति, गुरदयाल समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मंदिर प्रांगण की सफाई की और श्रमदान करते हुए प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को सेवा के रूप में मनाया।
इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा भावना को मजबूत करने के साथ-साथ स्वच्छता जैसे राष्ट्रीय अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बन रहे हैं।