जनपद बरेली के थाना शेरगढ़ इलाके की एक युवती ने पिता और प्रेमी के साथ मिलकर खुद को कैंसर रोग बताकर अपने मामा से 15 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित मामा ने मामले की शिकायत एडीजी रमित शर्मा से की। एडीजी के आदेश पर थाना इज्जतनगर पुलिस ने पिता-पुत्री समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बरेली के थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव ब्योंधा निवासी धर्मेंद्र राजपूत के अनुसार आंवला निवासी उसकी भांजी सपना ने बहाना करके उनके क्रेडिट कार्ड से साढ़े 53 हजार रुपये का मोबाइल खरीद लिया। इसके बाद 30 अगस्त 2024 को उसने धर्मेंद्र के पास फोन किया, और रोते हुए बताया कि उसे कैंसर हो गया है। इलाज के लिए रुपयों की जरूरत है।
आरोप है कि पिता परशुराम और प्रेमी रामपुर जिले के मिलक निवासी महिपाल ने भी सपना को कैंसर की बीमारी होने की बात कही। इसके बाद उन्होंने कई बार में अलग-अलग खातों में 15 लाख रुपये डलवा लिए। धर्मेंद्र के मुताबिक उन्हें जब सपना के बीमार न होने का पता चला तो उन्होंने अपने रुपये वापस करने को कहा। इस पर आरोपी टालमटोल करने लगे। ज्यादा दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी देने लगे।
धर्मेंद्र ने बताया कि मामले की जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि कैंसर जैसी कोई बीमारी नहीं थी। इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसे आधार बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।