विकास श्रीवास्तव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को जिला पुरुष पुलिस चिकित्सालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री के सजीव भाषण के प्रसारण से हुई, जिसे उपस्थित जनमानस ने अत्यंत ध्यान से सुना।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में "ऑपरेशन सिंदूर" का उल्लेख करते हुए कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, लेकिन हमारे जवानों ने आतंकियों को करारा जवाब दिया। उन्होंने सरदार पटेल के हैदराबाद मुक्ति आंदोलन को याद करते हुए बताया कि 17 सितम्बर को हैदराबाद लिबरेशन डे के रूप में मनाना एक ऐतिहासिक निर्णय है।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केवल प्रधानमंत्री नहीं, "प्रधान सेवक" के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय उन्हें परिवार की तरह मानते हैं। उन्होंने मोदी के दीर्घायु जीवन की कामना की और भारत को सशक्त नेतृत्व देने के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेटियों के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाना था। बेटियों की उपलब्धियों को सराहते हुए "ड्रोन दीदी" और सीमा पर तैनात वीर बालाओं का उल्लेख किया गया। यह संदेश दिया गया कि बेटियाँ हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।
प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे स्वदेशी वस्तुएं खरीदें और आत्मनिर्भर भारत निर्माण में सहयोग करें। उन्होंने बेटियों को लक्ष्मी, सरस्वती और गंगा के रूप में सम्मानित करते हुए उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों ने स्वास्थ्य परीक्षण स्टॉल लगाए, जहां निशुल्क जांच और परामर्श की सुविधाएं दी गईं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में एक प्रेरणादायक नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
समापन पर सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी और राष्ट्रहित में उनके योगदान को सराहा। साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वे सेवा भावना के साथ जुड़कर बेटियों के स्वास्थ्य और कल्याण हेतु कार्य करें। इस अवसर पर सफाई अभियान, निःशुल्क कोचिंग और रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।