जिले से होकर गुजरने वाली हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की भूमिगत पाइपलाइनों की सुरक्षा अब और मजबूत होगी। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार (IPS) की अध्यक्षता में हुई समन्वय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पाइपलाइन को नुकसान पहुँचाने या तेल चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस त्वरित और कड़ी कार्रवाई करेगी।
बैठक में तेल कंपनियों के अधिकारियों ने पाइपलाइन की संरचना और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी साझा की। तय हुआ कि किसी भी घटना की स्थिति में पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी और कठोर जांच के साथ दोषियों पर कार्रवाई करेगी। इस दौरान एसएसपी श्लोक कुमार ने साफ कहा कि तेल चोरी करने वालों के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि पाइपलाइन सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसएसपी ने कहा कि पाइपलाइनें देश की आर्थिक धारा से जुड़ी हैं, इसलिए इनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कंपनियों और पुलिस के बीच निरंतर तालमेल बनाए रखने और समय-समय पर संयुक्त निरीक्षण करने पर भी सहमति बनी।
बैठक में एचपीसीएल के सुदीप घोष (डीजीएम), आईओसीएल के बी.पी. पोद्दार (डीजीएम) और बीपीसीएल के प्रवीण खोड़दे (वरिष्ठ प्रबंधक) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं पुलिस विभाग की ओर से एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह, सीओ रिफाइनरी, सीओ महावन, सीओ सदर, सीओ छाता और संबंधित थाना प्रभारी शामिल हुए।
यह कदम न केवल तेल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाएगा बल्कि पाइपलाइन सुरक्षा में पारदर्शिता और दक्षता भी सुनिश्चित करेगा।