जनपर एटा के कस्बा अलीगंज के मोहल्ला गुलाम हुसैन स्थित केनरा बैंक की शाखा में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब भवन मालिक ने अचानक शाखा परिसर में ताला जड़ दिया दिया। भवन स्वामी प्रखर गुप्ता का कहना है कि बैंक और उनके बीच 10 साल पहले 100 रुपए के स्टांप पर एग्रीमेंट हुआ था। यह एग्रीमेंट 15 सितंबर को समाप्त हो गया।
प्रखर गुप्ता के मुताबिक उन्होंने कई बार बैंक को नोटिस देकर भवन खाली करने की बात कही, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। इससे मजबूर होकर उन्हें शाखा के मुख्य गेट पर ताला डालना पड़ा। उनका कहना है कि बैंक की ओर से उन्हें ई-मेल आया, जिसमें एग्रीमेंट को 5 साल के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था। मगर भवन स्वामी इसके लिए तैयार नहीं हैं।
उन्होंने कहा है कि केवल 10 साल के नए लीगल एग्रीमेंट पर ही सहमति बन सकती है। इसके लिए उन्होंने बैंक को 24 घंटे का समय दिया है। प्रखर गुप्ता का कहना है कि यदि समझौता नहीं होता तो वे दूसरी बैंक को भवन देने के लिए तैयार हैं। उधर, केनरा बैंक शाखा प्रबंधक ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी रीजनल ऑफिस एटा को भेज दी गई है। अब आगे का निर्णय वहीं से लिया जाएगा।
शाखा में ताला पड़ने से ग्राहक परेशान हो गए। कई लोग सुबह की बैंकिंग सेवाओं के लिए पहुंचे तो बाहर ही रुकना पड़ा। ग्राहकों का कहना है कि अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नकदी निकासी, जमा और अन्य सेवाओं में दिक्कतें बढ़ सकती हैं।स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि बैंक और भवन स्वामी जल्द ही समझौते पर पहुंचेंगे ताकि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।