जनपद बरेली के फरीदपुर इलाके में रात को अचानक चलती ट्रेन से एक शख्स ने लाखों के असली नोट हवा में उड़ा दिए। नोट गिरते देख ट्रेन के बाहर मौजूद लोग नोटों को बटोरने के लिए दौड़ पड़े। मोबाइल की रोशनी जलाकर नोटों को बटोर रहे लोगों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। मंगलवार रात हुए इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मंगलवार रात करीब 10:00 बजे से नोटों की बारिश करने का दावा किया जा रहा है। फरीदपुर कस्बे में लाइन पर मठिया मंदिर के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि मंगलवार रात लखनऊ से बरेली जा रही ट्रेन की खिड़की से एक व्यक्ति ने थैले में भरे नोट निकालकर बाहर हवा में उड़ाने शुरू कर दिए।
पहले तो लोग कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब देखा कि जमीन पर पड़े 100 और 500 के नोट ट्रेन से फेके गए तो नोटों को लूटने के लिए लोग दौड़ पड़े। नोट पड़े होने की चर्चा फैली तो रात में रेलवे ट्रैक पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों में जमीन पर पड़े नोटों को लूटने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी।
दावा किया जा रहा है कि ट्रेन से गिराए गए नोट असली थे। मगर रात का मामला होने के कारण इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। ट्रेन से नोट फेंके जाने और रेलवे ट्रैक पर नोटों के पड़े होने की जानकारी संबंधित अधिकारियों को नहीं थी। फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। केवल मामले की पुष्टि के लिए लोगों के फोन आ रहे हैं।