जनपद बरेली के
मीरगंज तहसील इलाके के थाना फतेहगंज पश्चिमी इलाके में एक अधेड़ महिला का शब शंखा
नदी किनारे मिलने से एक बारगी सनसनी फ़ैल गई! सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे
में लेकर पहचान करने की कोशिस की लेकिन महिला की पहचान नही हो सकी ! और पुलिस ने
शव को पीएम हेतु पंचनामा भरकर भेज दिया!
फतेहगंज पश्चिमी इलाके में हाइवे से गुजर रहे राहगीरों को शंखा पुल के नीचे नदी में एक अज्ञात महिला का शव मंगलबार को शंखा नदी में पड़ा दिखाई दिया! शव नदी में पड़े होने की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची१ और शव को नदी से निकल कर बाहर निकला ! महिला की उम्र करीब 55 वर्ष की होगी, शव देखने में 3-4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था , महिला के शव को आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त कराने का काफी समय प्रयास किया गया
किंतु महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। अज्ञात महिला के शव का पंचायत नामा कार्यवाही करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। कयास लगाया जा रहा है कि महिला का शब नदी की धार बह कर आ गया होगा !