जनपद बरेली के थाना
फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में उसे समय सनसनी फैल गई जब बिजली विभाग के कर्मचारी
हिमांशु मिश्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियां में शव पड़ा मिला शव से करीब
500 मीटर दूरी पर
उसकी बाइक सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली घटना की जानकारी होते ही मृतक के
परिवार में हड़कंप मच गया! और कोहराम मच गया ! पुलिस ने शब् को कब्जे में लेकर
पीएम हेतु भेज दिया! फ़िलहाल फतेहगंज पश्चिमी पुलिस पीएम उपरांत परिजनों की और से
तहरीर मिलने की बात कह रही है !
जानकारी के अनुसार जनपद
बरेली के गांब बल्लिया निवासी हिमांशु
मिश्रा बिजली विभाग में कार्यरत थे और इस समय गांब जुन्हाई में बने बिजली घर पर
तैनात थे। मंगलवार को सुबह में उनकी बाइक फतेहगंज पश्चिमी इलाके में सड़क किनारे
लावारिस हालत पर पड़ी मिली थी ! राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने बाइक
को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया और बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी राधा
कृष्ण मंदिर से जाने वाले सर्विस रोड किनारे झाड़ियां में हिमांशु को शव पड़ा मिला,
उसके सिर और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच
कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी उत्तरी भी मौके पर
पहुंचे -
सूचना मिलते ही एसपी
नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा सहित तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का
निरिक्षण करते हुए मृतक के सन्दर्भ में जानकारी हांसिल की ! एसपी नॉर्थ मुकेश
चंद्र मिश्र ने बताया कि एक युवक की बॉडी हाईवे किनारे मिली है ! जिसकी पहचान
हिमांशु मिश्रा के रूप में की गई है ! शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए
भेज दिया गया है बॉडी पर हल्के चोट के निशान से दिखाई दे रहे है पोस्टमॉर्टम
रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। और उसके बाद ही परिजनों की तहरीर
के मुताविक अग्रिम कार्यवाही की जाएगी !
हिमांशु अपने माता पिता
का दो वेटियों के बीच इकलौता वेटा था! हिमांशु की दोनों बहनों और मां रामवती और
पिता एवं पत्नी व मृतक के तीन मासूम बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।