जागरण टुडे, पटियाली।
थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम नगला बेरू में बीती सोमवार रात अज्ञात चोर छत के सहारे एक घर में घुस गए और अलमारी तोड़कर 4 लाख 50 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। घटना के वक्त परिवार के लोग छत पर सो रहे थे, जिन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी।
सुबह उठने पर घर का सामान बिखरा देखकर परिवारीजनों के होश उड़ गए। गृहस्वामी रियाजउद्दीन पुत्र अली शेर ने थाने में तहरीर दी कि यह रकम उन्होंने बिस्कुट की फैक्ट्री लगाने के लिए इकट्ठा की थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंचल सिरोही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
---
छत के रास्ते से घुसे चोर
कासगंज के नगला बेरू गांव में अज्ञात चोरों ने छत के सहारे घर में घुसकर अलमारी तोड़ी और 4.5 लाख रुपए की नकदी चुरा ली। पुलिस जांच में जुटी।
---