जागरण टुडे, आगरा
आगरा के आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सीएम डैशबोर्ड एवं मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान मंडलायुक्त ने जिलों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि विगत माह की तुलना में केवल फिरोजाबाद की रैंकिंग में सुधार हुआ है, जबकि अन्य जिलों की रैंकिंग गिरी है। ग्राम्य विकास के अंतर्गत डे-एनआरएलएम में आगरा और मैनपुरी में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। परिवार नियोजन में चारों जिले सी ग्रेड में रहे। मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारियों को तुरंत सुधार लाने के निर्देश दिए।
पंचायती राज विभाग को 15वें और 5वें वित्त आयोग की योजनाओं में धनराशि की बेहतर उपयोगिता पर जोर देने को कहा गया। पीडब्ल्यूडी विभाग को मथुरा की सड़क निर्माण परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूर्ण करने के निर्देश मिले। सीएम सामूहिक विवाह योजना की तैयारियों को समय से पूरा करने को कहा गया।
पशुपालन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि अक्टूबर तक आगरा में पाँच वृहद गौसंरक्षण केन्द्र पूरे हो जाएंगे। मथुरा में अस्थायी गौ-आश्रयों में शेड विस्तारीकरण किया जाएगा।
आयुक्त ने सभी जिलों में आश्रय स्थलों की सफाई, भूसा-चारे की पर्याप्त व्यवस्था और एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
17 सितम्बर से शुरू हो रहे पखवाड़े में हर जिले में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया गया। आशाओं को घर-घर जाकर ऐसे परिवारों की पहचान करने को कहा गया जिनके पास गोल्डन कार्ड नहीं है। साथ ही, पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना में और अच्छे अस्पतालों को जोड़ने के निर्देश दिए।
पीएम सूर्य घर योजना और रूफटॉप सोलर की धीमी प्रगति पर आयुक्त ने नाराजगी जताई। जिलाधिकारियों को अलग बैठक कर प्रगति तेज करने के निर्देश मिले।
कृषि विभाग को किसानों का पंजीकरण जारी रखने और डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।
50 करोड़ से अधिक की परियोजनाएँ
आगरा में ट्रांजिट हॉस्टल, मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे से पागल बाबा मंदिर तक 4 लेन सड़क और 2 लेन पुल निर्माण को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर सीवर और सफाई व्यवस्था पर भी जोर दिया गया। जल जीवन मिशन के तहत आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा में निर्माणाधीन कार्य तेजी से पूरे करने को कहा गया।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और स्वास्थ्य निगरानी
बाढ़ग्रस्त इलाकों में पानी उतरने के बाद सफाई अभियान चलाने और चिकित्सीय टीम तैनात करने को कहा गया। यूनीसेफ की मदद से चल रहे अभियानों की समीक्षा करते हुए सीएमओ को कोल्ड चैन की मॉनीटरिंग और डिलीवरी प्वाइंट सक्रिय करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी, जिलाधिकारी मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह, जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।