Friday, January 30, 2026

Agra News: वाणिज्य कर वसूली में आगरा मण्डल के चारों जिले फिसड्डी, मंडलायुक्त ने जताई कड़ी नाराजगी

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: September 15, 2025

Agra News: वाणिज्य कर वसूली में आगरा मण्डल के चारों जिले फिसड्डी, मंडलायुक्त ने जताई कड़ी नाराजगी

जागरण टुडे, आगरा

मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सभागार में मण्डल स्तरीय कर-करेत्तर एवं आईजीआरएस की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कर वसूली, स्टांप-रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन और विद्युत विभागों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। राजस्व वसूली लक्ष्य से कम पाए जाने पर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। 

वाणिज्य कर में आगरा मण्डल के चारों जिले लक्ष्य से पीछे रहे। केवल मथुरा की रैंकिंग में सुधार दर्ज किया गया। मण्डलायुक्त ने आगरा में पंजीकरण बढ़ाने, मथुरा व मैनपुरी में आरसी के अनुसार वसूली करने के निर्देश दिए। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन में मथुरा की प्रगति कम रही। आयुक्त ने कहा कि मथुरा में स्टांप दरों में किए गए संशोधन को अगले माह से लागू किया जाए और चारों जिलों में बड़े बैनामों की नियमित जांच हो।

आबकारी और परिवहन विभाग पर विशेष जोर

आबकारी मद में आगरा की प्रगति सबसे कम रही। इस पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए गए। परिवहन विभाग को सभी जिलों में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अधिक प्रयास करने को कहा गया। विद्युत विभाग में फिरोजाबाद और मैनपुरी को मासिक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश मिले। विविध देय में सभी जिलों की प्रगति संतोषजनक पाई गई, लेकिन आगरा वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष पीछे रहा।

आईजीआरएस मामलों में शिकायतकर्ता से सम्पर्क पर बल

बैठक में आईजीआरएस प्रकरणों की भी समीक्षा हुई। मण्डलीय प्रभारी ने बताया कि आगरा मण्डल की रैंकिंग 6वीं है, जो पिछले माह की तुलना में बेहतर हुई है। हालांकि, कई विभागों में शिकायतकर्ताओं से सम्पर्क न करने और असंतोषजनक फीडबैक की शिकायतें आईं। इस पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि शिकायतकर्ताओं से फोन पर सम्पर्क किया जाए। फीडबैक में फोन पर हुई बातचीत का दिनांक और समय दर्ज किया जाए। स्थलीय निरीक्षण के दौरान शिकायतकर्ता के साथ फोटो संलग्न की जाए। केवल खानापूर्ति न करके शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त न्यायिक श्रीमती कंचन शरण, अपर आयुक्त प्रशासन श्री राजेश कुमार, जिलाधिकारी आगरा श्री अरविंद मलप्पा बंगारी, जिलाधिकारी फिरोजाबाद श्री रमेश रंजन, जिलाधिकारी मैनपुरी श्री अंजनी कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त आगरा श्रीमती शुभांगी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी मथुरा डॉ. पंकज कुमार वर्मा, आरटीओ श्री अरुण कुमार तथा डीवीवीएनएल के मुख्य अभियंता श्री कपिल सिंधवानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.