बदायूं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रव्यापी "वोट चोर, गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान के तहत बदायूं ज़िला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को ग्राम बाकरपुर खरेर (सदर विधानसभा) में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का नेतृत्व ज़िलाध्यक्ष अजीत यादव ने किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या और वोट की चोरी का आरोप लगाते हुए जनता को हस्ताक्षर अभियान से जोड़ा।
शाम 5 बजे शुरू हुए अभियान में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बफाती मियाँ, जिला प्रवक्ता प्रदीप सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष नवनीत यादव, सलारपुर ब्लाक अध्यक्ष जाबिर गद्दी, सत्यपाल फौजी, सुरेंद्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर ज़िलाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा, “मोदी सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। राहुल गांधी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा सत्ता में वोट चोरी के ज़रिए आई है, न कि जनादेश से।” उन्होंने कहा कि यह अभियान वोटर फ्रॉड और लोकतंत्र पर हो रहे हमलों का पर्दाफाश करने के लिए चलाया जा रहा है। यदि वोट चोरी न होती, तो राहुल गांधी आज देश के प्रधानमंत्री होते।
जिला उपाध्यक्ष बफाती मियाँ और प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने आरोप लगाया कि बिहार में एसआईआर की आड़ में 64 लाख वोट काटे गए, जिसमें दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों को निशाना बनाया गया। उन्होंने चुनाव आयोग पर भाजपा के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए।
ब्लॉक अध्यक्ष जाबिर गद्दी और दीपक मिश्रा ने कहा कि भाजपा एक कमरे के मकान में सैकड़ों वोट बनवा रही है, जो चुनावी धोखाधड़ी का जीवंत प्रमाण है। “मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, और कांग्रेस संविधान की रक्षा के लिए मैदान में डटी है,” उन्होंने जोड़ा।
अभियान के दौरान शाहिद अली गाजी, छुट्टन गाजी, निहालुद्दीन, जलालुद्दीन, मुजम्मिल, राशिद निजामी गद्दी, बासिर अली सहित 250 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर समर्थन जताया।