बदायूँ प्रांतीय आह्वान पर शहर कांग्रेस कमेटी बदायूं ने "वोट चोरी रोको" हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत लावेला चौराहे से की। इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची में होने वाली गड़बड़ियों, नामों की अवैध बढ़ोत्तरी व कटौती को रोकना और आम जनता को इसके प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम की शुरुआत शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक से हुई, जिसकी अध्यक्षता शहर अध्यक्ष मुन्नालाल सागर ने की।
बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओंकार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता सुरेश राठौर विशिष्ट अतिथि रहे। बैठक के उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लावेला चौराहे के आसपास दुकानदारों व स्थानीय नागरिकों से संपर्क कर हस्ताक्षर अभियान चलाया और उन्हें वोटर लिस्ट में पारदर्शिता बनाए रखने के महत्व को समझाया।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि कई प्रभावशाली लोग बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) को घर बुलाकर अपने विरोधियों के नाम वोटर लिस्ट से कटवाते हैं और बाहरी लोगों के नाम जुड़वाते हैं। ऐसे प्रयास लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं। कांग्रेस की यह पहल इसी "वोट चोरी" के खिलाफ जनजागरण के रूप में की गई है।
यह अभियान प्रतिदिन चलेगा और 15 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा। हस्ताक्षर युक्त सभी फॉर्म उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजे जाएंगे, ताकि व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा सके।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नरेश पाल शर्मा, हरीश कश्यप, महासचिव इगलास हुसैन, सचिव अशोक कश्यप, श्रीमती आयशा बी, रवि यादव, श्रीमती शिवा, नत्थू सिंह, प्रमोद कुमार राजपाल, मोहम्मद शोएब, रफीक अहमद समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।