बदायूँ जिलाधिकारी अवनीश राय ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जनपद में चल रही 50 लाख से अधिक लागत वाली निर्माण परियोजनाओं, सड़क निर्माण कार्यों तथा मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।
डीएम अवनीश राय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का यथाशीघ्र हस्तांतरण कर संबंधित विभागों को सौंपा जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी परियोजना में धन की कमी आ रही है, तो उसके लिए शीघ्रता से पत्राचार कर निधि की मांग की जाए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं गौशाला निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लक्ष्यों को हर हाल में तय समय में पूरा किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने राज्य पोषण मिशन, शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति तथा पर्यावरण समिति के कार्यों की भी समीक्षा की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों से स्पष्ट है कि जनपद में विकास कार्यों की रफ्तार अब और तेज होगी तथा शासन की प्राथमिकताओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।