जागरण टुडे, बरेली
प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2025 की विशेष लिखित परीक्षा में ड्यूटी से अनुपस्थित रहे 24 शिक्षकों को चिह्नित कर बीएसए कार्यालय ने सूची जारी कर दी है। इन सभी शिक्षिकों को चेतावनी देते हुए आगामी परीक्षाओं में अनिवार्य रूप से ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मिजी जानकारी के मुताबिक 6 सितंबर को आयोजित परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई थी। मगर कई शिक्षक बिना पूर्व सूचना दिए परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। इस कारण परीक्षा व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हुई। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए प्रशासन ने अनुपस्थित शिक्षकों को चिह्नित कर सूची जारी कर दी है।
बीएसए कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार बरेली इंटर कॉलेज, साहू गोविंदराम इंटर कॉलेज, श्री गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज, नेहरू इंटर कॉलेज, छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज, श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज समेत कई विद्यालयों के शिक्षक परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे। इनकी ड्यूटी बरेली, बहेड़ी, मीरगंज, फरीदपुर, भोजीपुरा और मझगांव ब्लॉक के परीक्षा केंद्रों पर लगाई गई थी।
अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को भविष्य की परीक्षाओं में कड़ी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी दी जाएगी और यदि दोबारा लापरवाही होती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीएसए संजय सिंह ने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता और सुचारु संचालन सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसीलिए अनुपस्थित शिक्षकों को चिह्नित कर चेतावनी दी गई है।