जनपद बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। दो दिवसीय दौरे पर बरेली पहुंचे उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडे ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों से बातचीत कर खेलों के प्रति समर्पण देखते हुए डीएम को यह जिम्मेदारी दी है।
रविवार को संघ के महासचिव ने कैंप कार्यालय पर डीएम से मुलाकात की और उन्हें उपाध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी दी। उनके अलावा हनुमान प्रताप सिंह को संयुक्त सचिव और धर्मेंद्र गुप्ता को सह उपाध्यक्ष मनोनीत किया। रविवार को आयोजित बैठक में जिला ओलंपिक संघ की बरेली इकाई का पुनर्गठन किया गया। डॉ. आशीष गुप्ता को दोबारा जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ खिलाड़ी फसील बेग को महासचिव, भावेश अग्रवाल को संयुक्त महासचिव, डॉ. स्वतंत्र कुमार को दोबारा कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं, सीएस अंकित अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष चुना गया। पदाधिकारियों ने नए सदस्यों को बधाई दी और खेलों को प्रोत्साहित करने का संकल्प दोहराया।
उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ और जिला ओलंपिक संघ ने डीएम का अभिनंदन किया। डीएम ने कहा कि बरेली में खेलों का महाकुंभ आयोजित कराया जाएगा। खेल समाज को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है। संघ के सदस्यों से कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म तिथि 25 दिसंबर को सर्वाधिक प्राइज मनी वाली अटल मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पुरुषों के लिए 51 किमी व महिलाओं के लिए 21 किमी की मैराथन का आयोजन होगा।
डॉ. आनंदेश्वर पांडे ने कहा कि खेलों को आगे बढ़ाने के लिए आपसी तालमेल और नेतृत्व आवश्यक है। हनुमान प्रताप सिंह, अंकित अग्रवाल, आदित्य मूर्ति, मुकेश गुप्ता, दिनेश गोयल, वीएन मिश्रा, मनीष शर्मा, अंकुर किशोर सक्सेना, राजेश गुप्ता, विनीत जौहरी, सौरभ अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, रतन गुप्ता, आर्किटेक्ट वसीम अख्तर आदि मौजूद रहे।