जागरण टुडे, गुड्डू यादव, कासगंज।
सोरों विकास खंड क्षेत्र के गांव गुरहना और लोहर्रा में कोटेदार राशन कार्ड धारकों के धोखाधड़ी कर रहा था। कार्ड धारकों की सूचना पर पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री ने सप्लाई इंस्पेक्टर को फोन पर घटतौली से अवगत कराया और कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर ने सोमवार को गांव में पहुंच कर कोटेदार के खिलाफ विधिक कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है।
गांव गुरहना और लोहर्रा की सरकारी राशन की दुकान मुशीर अहमद के नाम से है। दोनों ही गांव में कुल मिलाकर चार सौ राशन कार्ड धारक हैं। मुशीर अहमद रविवार को गांव में राशन को वितरण कर रहे थे। इसी बीच कार्डधारक कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगा रहे थे। इसी बीच भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अतुल चौहान दुकान पर पहुंच गये। वह कोटेदार की तुलाई देखकर दंग रह गये। कोटेदार बाल्टी रखकर धारकों को राशन वितरण कर रहे थे। जब राशन का वजन चेक किया तो साढ़े तीन सौ ग्राम एक राशन पर कम निकला । इसकी शिकायत उन्होंने सप्लाई इंस्पेक्टर तरून चौहान से फोन पर की और कोटेदार की बात कराई, उन्होंने साढ़े तीन सौ ग्राम वजन कम करने पर पूछा तो कोटेदार शांत हो गया। उन्होंने अगले दिन डीएसओ अरूण कुमार को साथ लेकर दुकान चेक करने की बात कहीं है, अब देखना होगा सोमवार को कौन अधिकारी दुकान पर पहुंचेगा और घटतौली को लेकर क्या कार्रवाई होगी, यह आने वाले अगले दिन ही पता चल सकेगा। अतुल चौहान ने बताया कि एसडीएम को भी अवगत करा दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया गया। अगर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है, तो पार्टी के उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर विधिक कार्रवाई कराई जाएगी।