पिथौरागढ़, एजेंसी। नेपाल में हिंसक आंदोलन के दौरान जेल तोड़कर फरार हुए चार कैदियों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत में घुसते ही सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने दबोच लिया। इनमें से तीन कैदी दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध के दोषी हैं, जबकि चौथे पर हत्या का मामला है। इन सभी को नेपाल की अदालतों द्वारा दीर्घकालीन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि चार लोग रबर ट्यूब की सहायता से काली नदी पार कर देवताल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे। एसएसबी के गश्ती जवानों ने उन्हें देख तत्परता से कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि ये चारों युवक नेपाल की विभिन्न जेलों से फरार कैदी हैं। नेपाल पुलिस से यह सूचना साझा कर अपराधियों की सूची से इनकी पहचान का मिलान किया।
भारत से अन्य देशों में भागने को थे नेपाली कैदी
पूछताछ में सामने आया कि ये सभी अपराधी भारत के रास्ते से अन्य देशों में भागने की योजना बना रहे थे। पूछताछ में इनके नाम नेपाल निवासी धर्मेंद्र चन्द्र, तर्कराम लुहार, सूरज साउद और आशिक पहरी बताए गए। गिरफ्तार आरोपियों को गहन पूछताछ और औपचारिक प्रक्रिया के बाद नेपाल पुलिस को सौपा जाएगा।