"स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान" के तहत मंडल रेलवे अस्पताल, आगरा कैंट में 19 सितंबर को सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर मंडल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर प्रसाद के निर्देशन में आयोजित होगा। शिविर में सहयोग ब्लड बैंकऔर जिला अस्पताल आगरा का रहेगा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान" शुरू किया है, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान का समापन गांधी जयंती दो अक्टूबर को होगा। यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे पोषण माह के साथ भी जुड़ा हुआ है।
रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों की जान बचाना और समाज में रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है। यह जीवन रक्षक पहल सड़क दुर्घटना पीड़ितों, सर्जरी मरीजों और अन्य गंभीर परिस्थितियों में मददगार साबित होगी। इसमें मंडल रेलवे अस्पताल और ब्लड बैंक सहयोग करेंगे।
अधिकारियों का कहना है कि रक्तदान एक महान कार्य है, जो न केवल जरूरतमंद की मदद करता है, बल्कि दान करने वाले को भी आत्मसंतोष प्रदान करता है। इस शिविर से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील की गई है ताकि समाज में रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके।