जागरण टुडे, बरेली
जनपद बरेली के सिरौली थाने में तैनात दरोगा सत्येंद्र सिंह यादव को एक युवक के साथ अभद्र व्यवहार करने और थप्पड़ मारने के आरोप में एसएसपी अनुराग आर्य ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामला शुक्रवार को उस समय चर्चा में आया, जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
जानकारी के मुताबिक, गांव संग्रामपुर निवासी शीशपाल अपना मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने सिरौली थाने गया था। आरोप है कि थाने के गेट पर मिले एक दरोगा ने उसे रोक लिया और आने का कारण पूछा। इसके बाद दरोगा ने युवक से उसकी जाति पूछी। जाति सुनकर दरोगा भड़क गया और शीशपाल के बाल पकड़कर थप्पड़ कई थप्पड़ जड़ दिए।
घटना के दौरान शीशपाल का एक साथी भी मौके पर मौजूद था। उसने अपने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो शुक्रवार को वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना सिरौली से रिपोर्ट मांगी। इंस्पेक्टर क्राइम भारत सिंह ने बताया कि घटना दो दिन पुरानी है और इस संबंध में पूरी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
उनका कहना था कि युवक नशे की हालत में लग रहा था और अपने मोबाइल की चोरी की शिकायत करने आया था। हालांकि, दरोगा ने भी धैर्य खो दिया और मारपीट पर उतर आए। रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने दरोगा सत्येंद्र सिंह यादव को निलंबित कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस कर्मियों से उम्मीद की जाती है कि वे किसी भी परिस्थिति में संयम बनाए रखें और पीड़ित की शिकायत सुनें। मगर इस मामले में दरोगा का आचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी में पाया गया।
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि थाने में शिकायत लेकर आने वालों के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। फिलहाल मामले की विभागीय जांच जारी है, और वीडियो की सत्यता की भी पड़ताल की जा रही है।