जागरण टुडे, रोजा (शाहजहांपुर)। ब्लॉक भावलखेड़ा क्षेत्र के ग्राम दनियापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य सेवाएं लेने पहुंचे।
शिविर में कुल 105 मरीजों की जांच की गई। इनमें बुखार के 31, खुजली के 26, खांसी के 12 और पेट संबंधी समस्याओं के 21 मरीज शामिल रहे। इसके अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित 15 मरीजों की भी जांच की गई।
शिविर के दौरान विभिन्न जांचें भी की गईं। मलेरिया के 22, डेंगू के 7 और टाइफाइड के 11 टेस्ट किए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर चिकित्सा टीम में डेंटिस्ट डॉ. विनीत पांडे, बीएमएस डॉक्टर पल्लवी सिंह, डॉक्टर विक्रम प्रताप सिंह, बीएमएस अशोक कुमार श्रीवास्तव, लैब टेक्नीशियन इमैनुअल मसीह और सीएचओ मौजूद रहे। टीम ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देने के साथ-साथ स्वच्छता और संतुलित आहार के महत्व पर भी जागरूक किया।
गांव के निवासियों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिलती है। साथ ही समय पर बीमारी का पता चलने से उपचार करना भी आसान हो जाता है। गांव के प्रधान और स्थानीय लोगों ने चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त करते हुए मांग की कि ऐसे शिविरों का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए, ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।