जागरण टुडे, लखीमपुर खीरी/पीलीभीत
पड़ोसी देश नेपाल में हुए उपद्रव के बाद भारत-नेपाल सीमा को एहतियातन सील कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करते हुए सीमावर्ती इलाकों में गहन निगरानी शुरू कर दी गई है। मंगलवार देर शाम डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने बॉर्डर का दौरा कर हालात का जायजा लिया।
नेपाल से जनपद पीलीभीत और लखीमपुर खीरी की सीमा सटी हुई है। नेपाल में हुए उपद्रव के बाद दोनों जनपदों का प्रशासन अलर्ट हो गया है। मंगलवार को लखीमपुर खीरी के अधिकारियों ने गौरीफंटा क्षेत्र में एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और स्थानीय पुलिस के साथ पैदल गश्त की। उन्होंने सीमा पर तैनात सुरक्षा अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और हर स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।
बॉर्डर पर तैनात एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सीमा सील कर दी गई है। सीमावर्ती गांवों और बॉर्डर चौकियों पर चौकसी और कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है और सीमावर्ती इलाकों पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने सुरक्षा बलों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही बॉर्डर से लगे इलाकों के ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी अजनबी की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।
एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चुस्त है। एसएसबी और पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत चौकसी और गश्त लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।