जागरण टुडे, खुदागंज (शाहजहांपुर)
जनपद शाहजहांपुर के खुदागंज क्षेत्र में बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच ग्राम परमानंदपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां तेज बुखार की चपेट में आए पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। यह दृश्य देखकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई और लोगों की आंखें नम हो गईं।
ग्राम परमानंदपुर निवासी महेश पाल (45) और उनकी पत्नी देवकी देवी (43) दो दिन से तेज बुखार से पीड़ित थे। परिजनों ने स्थानीय स्तर पर इलाज कराया, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों की सलाह पर परिवारजन उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां भी इलाज जारी रहा, लेकिन मंगलवार को दोनों ने दम तोड़ दिया।
घर में मचा कोहराम, गांव में छाया मातम
पति-पत्नी की एक साथ मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि इतनी बड़ी घटना ने सभी को झकझोर दिया है। महेश पाल और देवकी देवी का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया। दोनों को एक ही चिता पर जलते देख परिजन और ग्रामीण फफक पड़े। दाह संस्कार की मुखाग्नि बड़े बेटे विपिन कुमार ने दी।
बिलखते रह गए तीनों बेटे और अन्य परिजन
मृत दंपती अपने पीछे तीन बेटे विपिन, पवनेंद्र और दिलीप सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार बेसहारा हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में बुखार और संक्रामक रोगों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि आगे और किसी की जान न जाए।