वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 09 सितंबर 2025 को कादिर दरगाह तिराहे से शातिर अपराधी अकबर पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला कबूलपुरा गोटिया, थाना कोतवाली को दबोच लिया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और दो कारतूस बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें: मुकदमे से नाम न निकालने के 12 हजार रुपये मांग रहा था दरोगा, एंटी करप्शन ने धर दबोचा
गिरफ्तारी के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ मु0अ0सं0 232/25 धारा 3/25 (1-बी)(ए) आयुध अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अभियान लगातार जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: बदायूं में बाढ़ का कहर, नानाखेड़ा समेत कई गांवों में घुसा पानी, लोग सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे सामान
आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कै मुकदमे
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी अकबर के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
मु0अ0सं0 771/16 धारा 4/25 आयुध अधिनियम, थाना कोतवाली
-
मु0अ0सं0 348/17 धारा 379/511 भादवि, थाना कोतवाली
-
मु0अ0सं0 89/24 धारा 379/411 भादवि, थाना कोतवाली
-
मु0अ0सं0 155/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना कोतवाली
-
मु0अ0सं0 232/25 धारा 3/25 (1-बी)(ए) आयुध अधिनियम, थाना कोतवाली
इस तरह अकबर का नाम चोरी, अवैध असलहा और आबकारी से जुड़े अपराधों में पहले से शामिल रहा है। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है। एसएसपी ने साफ कहा है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस पूरी तरह सख्त है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।