भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-आईवीआरआई), इज्जतनगर में मेडागास्कर के सिविल सेवकों का एक्सपोज़र-कम-इंटरैक्टिव विज़िट सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह दौरा पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस पर आयोजित क्षमता निर्माण कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसे नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस (NCGG) द्वारा मेडागास्कर के नेशनल स्कूल ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (ENAM) के साथ हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत वैज्ञानिकों और मेडागास्कर प्रतिनिधिमंडल के बीच इंटरैक्टिव सत्र से हुई। इस सत्र की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक (अनुसंधान) डॉ. एसके सिंह एवं संयुक्त निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ. रुपसी तिवारी ने की।
प्रतिनिधिमंडल में अलाओट्रा मंगोरो क्षेत्र के गवर्नर महामहिम श्री रामोरासन्द्राताना गाइ, हेड ऑफ पार्टनरशिप डिपार्टमेंट राकोटोआरिवोनी रियाना सहित मेडागास्कर प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। वहीं भारत सरकार के NCGG की ओर से कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. बीएस बिष्ट एवं उनकी टीम उपस्थित रही।
इंटरैक्टिव सत्र के बाद अतिथियों ने संस्थान की विभिन्न प्रयोगशालाओं, अनुसंधान इकाइयों एवं प्रायोगिक सुविधाओं का भ्रमण किया। प्रतिनिधिमंडल ने आईवीआरआई की उपलब्धियों की सराहना की और सतत कृषि के क्षेत्र में सहयोग को और आगे बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की।
इस अवसर पर डॉ. बब्लू कुमार, डॉ. एजी तेलंग, डॉ. केके राजक, डॉ. यशपाल सिंह, डॉ. अजय कुमार, डॉ. शेख फिरदौस अहमद और डॉ. सुमन कुमार सहित वैज्ञानिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।