ओमकार गंगवार, मीरगंज (बरेली)
जनपद बरेली के आंवला तहसील क्षेत्र के गांव
गुलड़िया निवासी पूर्व फौजी प्रेमपाल सिंह मीरगंज इलाके के गांव पहुंचा खुर्द में
एक जन्म दिन पार्टी में शामिल होने हेतु रविवार को गये थे। और वह उसी रात्रि दौरान
अपने गांव वापस लौट रहे थे। सोमवार सुबह के समय गांव गोरा लोकनाथपुर के समीप
रामगंगा नदी पर बने पुल की कटी एप्रोच रोड के गडढे के किनारे बाइक, मोवाइल और
चप्पलें पाई गईं थीं ! लेकिन पूर्व फौजी लापता थे ! जिनका शव (आज) मंगलवार की सुबह
तकरीवन 10 बजे करीब रामगंगा नदी के पानी में झाडियों के
बीच उतरता हुआ मिला ! पुलिस व ग्रामीणों ने शव को बाहर निकला ! शव को देख परिवार
में कोहराम मच गया! और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया!
बता दें कि पूर्व फौजी के लापता होने से आशंका
जताई जा रही थी, कि कहीं वह रामगंगा नदी के खार में गिर कर डूब गये होंगे। घटना
स्थल की स्थिति को देखते हुए यह भी माना जा रहा था कि रात के अंधेरे में कटी एप्रोच रोड के कारण
संतुलन बिगड़ने से खार में गिर गये होंगे।
मीरगंज कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन सूचित कर ग्रामीण
गोताखोर और बाद में मौके पर पहुंचा एनडीआरऍफ़ टीम और सेना का बचाब दल भी लगाकर
पूर्व फौजी की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन सोमवार देर शाम तक लापता फौजी का पता
नहीं चल सका । और मंगलबार सुबह को शव बरामद हो गया !
मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह ने
बताया कि लापता पूर्व फौजी प्रेमपाल सिंह का मंगलबार की सुबह के समय घटना स्थल से
कुछ दुरी पर रामगंगा नदी के खार में घास फूस में फंसा हुआ पानी में उतराता शव
बरामद हुआ है ! शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है ! अग्रिम कार्यवाही जारी है!