दूसरे दिन भंडारे का बचा हुआ खाना खाने से बिगड़ी तबियत
जागरण टुडे, कासगंज।
सिढपुरा विकास खंड क्षेत्र के गांव कायमपुर के हनुमान मंदिर पर समस्त ग्रामीणों के सहयोग से कथा के बाद भंडारे का आयोजन हुआ था। भंडारे का बचा हुआ खाना खाने से लगभग 250 ग्रामीणों की तबियत खराब हो गई। ग्रामीणों को उपचार के लिए सिढपुरा, अमांपुर, कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव कायमपुर के हनुमान मंदिर पर समस्त ग्रामीणों के सहयोग से कथा का आयोजन हुआ था। शनिवार को कथा के समापन पर रविवार को भंडारा हुआ। भंडारे में पांच हजार के तकरीबन लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार को बचे हुए खाने को ग्रामीणों ने बांट दिया। बचे हुए खाना खाने के बाद 250 से तकरीबन तीन सौ लोगों को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द शुरू है गया। फूड पाँइजनिंग के शिकार लोगों को सिंढपुरा, अमांपुर, कासगंज जिला अस्पताल के अलावा निजी चिकित्सको के यहां भर्ती कराया गया है, जबकि फूड पाँइजनिंग के शिकार
12 ग्रामीणो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं फूड पाँइजनिंग की सूचना पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भोजन के नमूने लेकर जांच को भेज दिए है।