उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में अपराध की रोकथाम और अवैध धंधों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत थाना कांट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अभियान के दौरान मंगलवार को कांट पुलिस ने नकली नोटों की बड़ी खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के 08 सितंबर 2025 को थाना कांट पुलिस ने ददरौल मोड़ से करीब 100 मीटर की दूरी पर साहिल हसन उर्फ सन्ने पुत्र महसर अली निवासी ग्राम ऊनकला थाना निगोही, जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 500 रुपये के 129 और 200 के 25 नकली नोट बरामद हुए। कुल बरामदगी 69,500 रुपये की नकली करेंसी है। आरोपी साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में आरोपी साहिल ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर जींस की कटिंग का काम करता है। वहीं, उसकी मुलाकात कासगंज निवासी फाजिल पुत्र अनवर अली से हुई, जो उसे नकली नोट सप्लाई करता है। आरोपी ने बताया कि उसने फाजिल से 50 हजार रुपये देकर 1 लाख के नकली नोट लिए थे। इनमें से 500 रुपये के 30 नकली नोट वह पहले ही बाजार में चला चुका था। शेष नोटों को खपाने के लिए कांट आया था।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और सीओ सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कांट की टीम ने कामयाबी हासिल की। इनमें उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद सलीम, जुबेर बेग और अशोक भदौरिया शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल सप्लायर फाजिल की तलाश जारी है।