Friday, January 30, 2026

बहेड़ी के डांडिया नगला में जर्जर मकान गिरा, मां और बेटा-बेटी घायल, एक की हालत नाजुक

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: September 7, 2025

बहेड़ी के डांडिया नगला में जर्जर मकान गिरा, मां और बेटा-बेटी घायल, एक की हालत नाजुक
जागरण टुडे, बहेड़ी (बरेली)जनपद बरेली के बहेड़ी इलाके के डांडिया नगला गांव में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां निवासी साबिर अली पुत्र हसन अली का मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के वक्त पूरा परिवार घर के अंदर मौजूद था, जिससे सभी मलबे में दब गए।

हादसे का पता लगने पर गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में साबिर अली की पत्नी फरहीन (39), पुत्री नूरी (18) और पुत्र ताबीज (17) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को फौरान कस्बा बहेड़ी स्थित अस्पताल ले जाया गया। 

अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि नूरी की हालत बेहद गंभीर है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बरेली के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, फरहीन और ताबीज को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। परिवार वाले बेटी की हालत को लेकर बेहद चिंतित है।

उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि मकान का लिंटर काफी जर्जर हो चुका था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि साबिर अली का परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में है। गांव के लोग लगातार परिवार की मदद कर रहे हैं और नूरी के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि बारिश और समय के असर से कमजोर हो चुके जर्जर मकानों की जांच कराई जाए और जरूरत पड़ने पर प्रभावित परिवारों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। 

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.