जागरण टुडे, मथुरा। पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल हुए, और पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में नारे और नात-ए-कलाम पेश किए।
जुलूस का आगाज़ जेबा मस्जिद मनोहरपुरा से दोपहर 1:30 बजे हुआ, जो कल्लू मल्लू कारखाना, भरतपुर गेट, खारी कुआं, घीया मंडी से होते हुए चौक बाजार तक पहुंचा। रास्ते में मौलानाओं और उलमा-ए-इकराम ने तकरीर करते हुए कहा कि हज़रत मोहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को इश्क, मोहब्बत और अमन का पैगाम दिया। उन्होंने इंसानियत को भाईचारे और एकता के साथ रहने की तालीम दी।
जुलूस मंडी रामदास, डीग गेट, दरेसी रोड होते हुए वापस जेबा मस्जिद पर पहुंचकर संपन्न हुआ। पूरे मार्ग में लोगों ने “सल्ले अला या मुस्तफा, या मरहबा” के नारों से माहौल गुंजायमान कर दिया। उलमा-ए-इकराम ने कुरान और हदीस के हवाले से पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में तकरीर की और देश-शहर में अमन-ओ-चैन की दुआ मांगी।
जुलूस के दौरान जगह-जगह भंडारा और तबर्रुक वितरण किया गया, जिसमें दूध, कोल्ड ड्रिंक, बिरयानी, आइसक्रीम और मिठाइयां शामिल थीं। मोहम्मद यूनुस गाजी (मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष) ने पुलिस और प्रशासन को धन्यवाद दिया, वहीं सचिव अबरार खान वारसी ने नगर निगम का आभार व्यक्त किया।
सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा और मार्ग में जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात किए गए। जुलूस शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर भूरा शेख, हाजी सूफी सईद हसन, आबिद कुरैशी, सूफी जहीर, शाहिद कुरैशी, सादान फारसी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।