मथुरा /हरिद्वार। हरिद्वार में आयोजित अखिल भारत लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अधिवेशन में जहां पारिवारिक विवादों का समाधान किया गया, वहीं समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान देने वाली 65 विभूतियों को समाज रतन सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर देशभर से आए प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने हरकी पैड़ी पर आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया।
पंचायत के प्रदेश मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी ने बताया कि हरिद्वार स्थित निष्काम सेवा ट्रस्ट में आयोजित इस अधिवेशन में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ ही देशभर से बड़ी संख्या में डेलीगेट्स और दर्शक शामिल हुए। इस आयोजन में नारीशक्ति की उल्लेखनीय उपस्थिति भी देखने को मिली।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी लीलाशाह महाराज की प्रार्थना से हुई। इसके बाद बाबा ठाकुरदास मणि सोमनाथ धाम के बाबा डॉ शंकर नाथ और राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का शुभारंभ किया।
अधिवेशन के दौरान एक होनहार बिटिया की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दी गई। इस अवसर पर कहा गया कि पंचायत का मूलचंद टेकचंद एजुकेशन ट्रस्ट अब तक अनेक विद्यार्थियों की पढ़ाई में सहयोग कर उन्हें सफलता की राह पर आगे बढ़ा चुका है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी और वरिष्ठजनों ने समाज के लिए आजीवन सेवा और त्याग करने वाली 59 हस्तियों को मरणोपरांत समाज रतन सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान उनके परिजनों को सौंपा गया। सम्मानित विभूतियों में उत्तर प्रदेश के हेमनदास कोठारी, परमानंद इसरानी, नारायण दास और मथुरा के देवीदास लालवानी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इस अधिवेशन ने न केवल सामाजिक एकजुटता को मजबूती दी बल्कि आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा और संस्कार की दिशा में प्रेरित करने का भी संदेश दिया।