जागरण टुडे रिपोर्ट, अलीगंज (एटा)
पीडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगंज में गुरुवार को शिक्षक दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया।
प्रधानाचार्य एम.के. शर्मा ने बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इंसान के जीवन में गुरु का स्थान सर्वोपरि होता है। गुरु के आशीर्वाद से ही हम अज्ञानता के अंधकार से निकलकर ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ते हैं। उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व अनुकरणीय था और उनके जन्मदिन को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाना हमारे लिए गर्व की बात है।
विद्यालय के मैनेजर मुकेश वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर गीत, नृत्य और नाटक का आयोजन किया। उपहार और शुभकामनाओं के साथ बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूरे विद्यालय का वातावरण उत्साह और श्रद्धा से भरा रहा।