जागरण टुडे, मथुरा
मथुरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र की कृष्ण कुंज कॉलोनी निवासी युवक आनंद उर्फ़ ‘सूखा अचानक लापता हो गया। इसके बाद उसकी पत्नी संजू के पास आनंद के मोबाइल नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि संजू का पति शराब के नशे में सड़क पर पड़ा है। वह पति को तलाशने गई तो तीन लोगों ने उसे अगवा करने के बाद बुरी तरह पीटा। आरोप है कि अपहरणकर्ता महिला को थाना फरह क्षेत्र में फेंककर फरार हो गए। हमलावरों की पिटाई से महिला के दो दांत टूट गए और गले पर रस्सी के निशान हैं।
हमावरों के भाग जाने पर पीड़ित ने घटना की सूचना तुरंत थाना सदर बाजार को दी। थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर जा पहुंचे और पीड़िता ने पूरी जानकारी ली। पीड़ित महिला संजू ने बताया कि उसके पास कॉल उसी नंबर से आई थी, जो उसके पति के पास रहता है, लेकिन पुलिस फिलहाल इस बात की पुष्टि और कॉल रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है। आनंद उर्फ़ सूखा का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले के कई पहलू अस्पष्ट हैं, घटनाक्रम की पूरी जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और संभावित गवाहों से पूछताछ शुरू कर दी है। ताकि अगवा करने वालों की पहचान और लापता व्यक्ति के बारे में पता किया जा सके। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी घटना संबंधी कोई सूचना तुरंत थाने में देने की अपील की है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि पूरे घटनाक्रम का स्वतः संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाही की जाएगी।